home page

श्रीनगर में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का 14वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया

 | 

श्रीनगर, 19 जनवरी (हि.स.)।

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल का 14वां वार्षिक स्थापना दिवस आज श्रीनगर स्थित एसडीआरएफ प्रथम बटालियन के परिसर में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पाइप बैंड की टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ कश्मीर के निदेशक इम्तियाज हुसैन मीर मुख्य अतिथि थे जिन्होंने समारोह की अध्यक्षता की और मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में एसडीआरएफ प्रथम बटालियन श्रीनगर के कमांडेंट मसरूर अहमद मीर, डीएसपी एवं एसडीआरएफ प्रथम बटालियन श्रीनगर के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए नागरिक सुरक्षा एवं एसडीआरएफ कश्मीर के निदेशक ने राष्ट्र और उसके नागरिकों के प्रति एसडीआरएफ की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की और उनसे भविष्य में भी अधिक उत्साह, जोश और प्रतिबद्धता के साथ समाज की सेवा जारी रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर एसडीआरएफ प्रथम बटालियन श्रीनगर के कमांडेंट ने वर्ष 2025 के दौरान बटालियन की भूमिका और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यूनिट ने 810 जागरूकता शिविर, 103 मॉक अभ्यास और 123 बचाव अभियान आयोजित किए, जिनमें 70 अपदा सखियों, छात्रों और अन्य हितधारकों सहित 63,640 कर्मियों को आपदा तैयारियों का प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे आपात स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य कर सकें।

कमांडेंट ने श्री अमरनाथजी यात्रा-2025 के दौरान एसडीआरएफ द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला जिसमें 5,613 तीर्थयात्रियों को अस्पताल पहुंचने से पहले चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया, 7,823 तीर्थयात्रियों को नैतिक और मनोवैज्ञानिक सहायता दी गई और ऊंचाई से संबंधित सांस लेने में कठिनाई के कारण 1,830 तीर्थयात्रियों को मौके पर ही ऑक्सीजन दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता