home page

अवैध खनन में लिप्त 08 वाहन जब्त

 | 
अवैध खनन में लिप्त 08 वाहन जब्त


कठुआ, 06 दिसंबर (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने थाना कठुआ, बनी और बिलावर के क्षेत्राधिकार में कुल आठ वाहन जब्त किए हैं जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था।

पहली घटना में डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह के मार्गदर्शन में एसएचओ थाना कठुआ संदीप चिब और प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए कुल 04 वाहन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा डीएसपी एसओजी बनी के मार्गदर्शन में एसएचओ पीएस बनी के नेतृत्व में पीएस बनी की पुलिस टीम ने भी बिना ए फॉर्म के स्नैड ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।

इसी प्रकार बिलावर थाना क्षेत्र में कुल 03 वाहन जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री (बिना किसी फॉर्म के) के अवैध खनन और परिवहन के लिए किया जा रहा था। उपर्युक्त 08 वाहनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस कठुआ द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, कठुआ को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया