home page

अवैध खनन में लिप्त 06 डंपरों सहित 07 वाहन जब्त

 | 
अवैध खनन में लिप्त 06 डंपरों सहित 07 वाहन जब्त


सांबा 31 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने सांबा और घगवाल पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में छह डंपरों सहित सात वाहनों को जब्त किया है, जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध खनन परिवहन के लिए किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार एसएचओ थाना सांबा, एसएचओ थाना घगवाल, थाना सांबा की सुपवाल और मानसर पुलिस चैकियों के प्रभारी और थाना घगवाल की राजपुरा पुलिस चैकी के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेक21जी-9922, जेके21एफ-6718, जेके08एम-0630, जेके08पी-8799, जेके08एफ-1273, जेके21जी-7327 वाले छह डंपर और पंजीकरण संख्या जेके21ए-0291 वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है, जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध खनन परिवहन के लिए किया जा रहा था। जिसके तुरंत बाद उपर्युक्त वाहनों को सांबा पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, सांबा को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया