home page

हत्या के प्रयास मामले में वांछित 01 अभियुक्त को लखनपुर पुलिस थाने की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

 | 

लखनपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। अपराधियों के विरुद्ध अपने अभियान के क्रम में जिला पुलिस कठुआ ने लखनपुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ प्राथमिकी संख्या 55/2024, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के अंतर्गत दर्ज है।

04/12/2025 को थाना लखनपुर की एक पुलिस टीम ने थाना प्रभारी लखनपुर इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में थाना निरीक्षक यूसुफ की सहायता से आरोपी अख्तर हुसैन पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बिब्रोट तहसील राजगढ़ जिला रामबन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो थाना लखनपुर में दर्ज एफआईआर संख्या 55/2024 यू/एस 307/आईपीसी के मामले में 2024 से गिरफ्तारी से बच रहा था।

उक्त आरोपी अपराध करने के काफी समय बाद से गिरफ्तारी से बच रहा था। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA