यूएलबी और पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, अहम बैठक
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद शर्मा ने जम्मू ईस्ट के वार्ड-17 में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आगामी शहरी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति, तैयारियों और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को जन-केंद्रित और मुद्दा आधारित राजनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। उन्होंने जोर दिया कि वार्ड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जनता की वास्तविक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाए और उनके ठोस समाधान प्रस्तुत किए जाएं।
उन्होंने क्षेत्र में लगातार बनी हुई पानी और बिजली की अनियमित आपूर्ति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन बुनियादी सुविधाओं की कमी ने आम नागरिकों का जीवन कठिन बना दिया है। विनोद शर्मा ने कहा कि बिजली कटौती और पेयजल संकट प्रशासनिक उदासीनता और कमजोर शासन का प्रतीक हैं, जिन्हें कांग्रेस हर मंच पर मजबूती से उठाएगी। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, जर्जर होती नागरिक सुविधाओं और जवाबदेह शासन के अभाव जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। कांग्रेस इन सभी मुद्दों पर जनता की आवाज बनकर उनके अधिकारों और कल्याण के लिए संघर्ष करती रहेगी। बैठक में अन्य ज्वलंत विषयों—जैसे शहरी वार्डों की उपेक्षा, सीमांत और वंचित वर्गों की समस्याएं, तथा मजबूत स्थानीय स्वशासन के माध्यम से प्रभावी विकेंद्रीकरण की आवश्यकता—पर भी गहन चर्चा हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

