कहानी Paytm को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले विजय शेखर शर्मा की
| Nov 18, 2021, 17:03 IST
देश की शीर्ष डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के IPO की लिस्टिंग हो गई है. जानकारी के लिए बता दूं कि लिस्टिंग सेरेमनी में Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बेहद भावुक हो गए. विजय शेखर शर्मा के आंखों से आंसू निकल पड़े. फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले विजय शेखर शर्मा की कहानी हम सभी के लिए मिसाल है. गौरतलब है कि 2.4 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ वाले Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा 27 साल की उम्र तक प्रति माह 10,000 रुपये कमा रहे थे. इस वजह से विजय शेखर को कोई दुल्हन भी नहीं मिल रही थी. 2010 में डिजिटल भुगतान फर्म Paytm की स्थापना करने वाले विजय शेखर शर्मा ने मीडिया को बताया, साल '2004-05 में मेरे पिता ने मुझे अपनी कंपनी बंद करने और 30,00 रुपये में नौकरी करने की सलाह दी थी. Paytm फाउंडर और CEO ने आगे कहा कि उस समय प्रशिक्षित इंजीनियर एक छोटी कंपनी के जरिये मोबाइल फोन सामग्री बेचता था. विजय शेखर शर्मा ने कहा- 'यह जानने के बाद कि मैं मात्र 10 हजार रुपये महीने ही कमा रहा हूं, बहुत से दुल्हनों के घर वाले हमें कभी वापस कॉल नहीं करते थे. उन्होंने आगे बताया मैं अयोग्य बैचलर बन गया था.' जानकारी के लिए बता दूं कि पिछले सप्ताह 43 साल के विजय शेखर शर्मा ने Paytm के 2.5 अरब डॉलर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का नेतृत्व किया. उनकी फिनटेक फर्म एक नए भारत की खास पहचान बन गई है. भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में एक टीचर पिता और गृहिणी मां के घर पैदा हुए विजय शेखर शर्मा साल 2017 में भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति बने, मीडिया से बातचीत के दौरान शेखर ने बताया वह अभी भी सड़क किनारे गाड़ी में चाय पीना पसंद करते हैं और अक्सर घर के लिए दूध खरीदने के लिए सुबह की सैर पर खुद निकल पड़ते हैं.

