जाने पन्ना का किसान रातों रात कैसे बना लखपति
| Sep 6, 2021, 13:34 IST
कहते है, ऊपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के और भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं है. कुछ ऐसा ही ताजा मामला जुड़ा हुआ है मध्यप्रदेश के पन्ना से. मध्यप्रदेश के पन्ना में रातों रात एक किसान की किस्मत चमक गई और चंद मिनट में ही किसान लखपति बन गया. खेत तो वैसे अनाज देते हैं, लेकिन पन्ना के किसान प्रकाश मुजूमदार उस वक्त खुशी से उछल पड़े जब उन्हें खुदाई में चमकता हुआ हीरा मिला. किसान प्रकाश मजूमदार को जो हीरा मिला है, उसकी कीमत करीब तीस लाख रुपये बताई जा रही है. खुदाई में हीरा मिलने पर किसान प्रकाश मजूमदार और उसके साथी बेहद खुश हो गए हैं. मीडिया सूत्रों ने जब किसान से हीरे को लेकर सवाल किया तो किसान ने कहा है कि हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों को अपने सभी पार्टनर में बराबर बाँट देंगे. प्रकाश मजूमदार ने कहा उन्हें हिस्सेदारी में जो भी पैसा मिलेगा उसे अपने बच्चों के भविष्य को सवारने में खर्च करेंगे. जानकारी के लिए बता दे कि इस किसान को पहले भी एक 7.44 कैरेट और दो 2.50 कैरेट के हीरे मिल चुके है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पन्ना में कुछ जगहों पर हीरा होने की संभावना है, ऐसे में हीरा कार्यालय से पट्टा कराकर संभावित इलाके में खुदाई की जाती है. ऐसे में हीरा कार्यालय से पटना बनाकर किसान ऐसी जमीनों पर खुदाई का काम करते हैं और अगर हीरा निकलता है तो उसे हीरा कार्यालय में जमा करते हैं जिसके बदले गिरा देने वाले शख्स को हीरे की वजन और आकार के आधार पर कीमत दी जाती है. प्रकाश मजूमदार ने भी अपने 4 साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय में ऐसे जमीन को पट्टे पर लिया था. खनन कर रहे थे उससे निकालें खनिजों में उन्हें हीरा मिल गया. जिससे उनकी किस्मत चमक गई. गौरतलब है कि हीरे का बाजार मूल्य 30 लाख रुपये बताया जा रहा है.

