आज है, मिसाइल मैन कलाम साहब की पुण्यतिथि
Jul 27, 2021, 14:39 IST
| - कलाम हमेशा से कहते थे कि व्यक्ति को सदैव सपने महान देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने में शिद्दत से जुट जाना चाहिए, कलाम का मानना था महान सपने जरूर पूरे होते हैं.
- कलाम साहब कहते थे कि व्यक्ति को प्रेम अपने काम से करना चाहिए, अपने काम से प्रेम करने का अर्थ अपने राष्ट्र प्रेम से है.
- कलाम कहते थे कि जीवन में कुछ चीजों को हम कोशिशों के बाद भी कभी बदल नहीं सकते हैं, इसलिए जीवन में उन चीजों को उस रुप में ही स्वीकार करना उचित होता है.
- कलाम साहब कहते थे कि इंतजार करने वाला व्यक्ति किसी भी चीज को उतना ही प्राप्त कर पाता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते हैं.
- कलाम कहते थे कि जब तक हम खुद को हम स्वतंत्र नहीं कर लेते हैं, तब तक कोई भी इंसान हमारा सम्मान नहीं करेगा.
- कलाम साहब बच्चों और देश के युवा को प्रेरित करते हुए कहते थे, जिस दिन हमारे सिग्नेचर आटोग्राफ में तब्दील हो गया, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए.
- कलाम साहब कहते थे कि हम केवल तभी याद किए जाएंगे, जब हम अपने देश के युवा पीढ़ी को एक समृद्धि और सुरक्षित भारत दें, जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता का परिणाम होगा.
- कलाम साहब कहते थे कि व्यक्ति के जीवन में कठिन हालात का होना बेहद जरूरी है क्योंकि कठिन हालात के बिना आप सफलता का आनंद हरगिज नहीं ले सकते हैं.
- कलाम साहब युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहते थे कि देश का युवा कुछ अलग तरह से सोचें, कछ नया करने की कोशिश करें, अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें.