आज है, मिसाइल मैन कलाम साहब की पुण्यतिथि

 | 
देश के मिसाइल मैन, भारत देश के महान वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि है. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म  15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. आज सम्पूर्ण देशवासी कलाम साहब को स्मरण और नमन कर रहे है.  भारत को मिसाइल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर देश बनाने और देश को रक्षा, सुरक्षा सम्बंधित एक नई सोच नए स्वप्न देखने की प्रेरणा देने वाले एपीजे अब्दुल कलाम को बच्चों से काफी प्रेम था. जब भी कलाम साहब को मौका मिलता था, वे हमेशा बच्चों के बीच मौजूद रहते थे. https://twitter.com/mannkibaat/status/1419921615215726596 मिसाइल मैन युवा भारत को महान सपने देखने और उनको पूरा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे. आज कलाम साहब की पुण्यतिथि पर हम आपको मिसाइल मैन के महान विचारों से अवगत करा रहे हैं.
  1. कलाम हमेशा से कहते थे कि व्यक्ति को सदैव सपने महान देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने में शिद्दत से जुट जाना चाहिए, कलाम का मानना था महान सपने जरूर पूरे होते हैं.
  1. कलाम साहब कहते थे कि व्यक्ति को प्रेम अपने काम से करना चाहिए, अपने काम से प्रेम करने का अर्थ अपने राष्ट्र प्रेम से है.
  1. कलाम कहते थे कि जीवन में कुछ चीजों को हम कोशिशों के बाद भी कभी बदल नहीं सकते हैं, इसलिए जीवन में उन चीजों को उस रुप में ही स्वीकार करना उचित होता है.
  1. कलाम साहब कहते थे कि इंतजार करने वाला व्यक्ति किसी भी चीज को उतना ही प्राप्त कर पाता है, जितना कोशिश करने वाले लोग छोड़ देते हैं.
  1. कलाम कहते थे कि जब तक हम खुद को हम स्वतंत्र नहीं कर लेते हैं, तब तक कोई भी इंसान हमारा सम्मान नहीं करेगा.
  1. कलाम साहब बच्चों और देश के युवा को प्रेरित करते हुए कहते थे, जिस दिन हमारे सिग्नेचर आटोग्राफ में तब्दील हो गया, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए.
  1. कलाम साहब  कहते थे कि हम  केवल तभी याद किए जाएंगे, जब हम अपने देश के युवा पीढ़ी को एक समृद्धि और सुरक्षित भारत दें, जो आर्थिक समृद्धि और सभ्यता का परिणाम होगा.
  1. कलाम साहब कहते थे कि व्यक्ति के जीवन में कठिन हालात का होना बेहद जरूरी है क्योंकि कठिन हालात के बिना आप सफलता का आनंद हरगिज नहीं ले सकते हैं.
  1. कलाम साहब युवाओं को प्रेरित करने के लिए कहते थे कि देश का युवा कुछ अलग तरह से सोचें, कछ नया करने की कोशिश करें, अपना रास्ता खुद बनाएं और असंभव को हासिल करें.