Sopore में सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद के साथ दबोचे लश्कर के तीन आतंकी

 | 
जम्मू कश्मीर पुलिस घाटी में लगातार आतंकी साजिशों को नाकाम करते हुए, उनकी कमर तोड़ने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बीती 11 जनवरी को, सोपोर (Sopore) स्थित ज्वाइंट नाके से लश्कर-ए-तैयबा के 03 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए इन आतंकियों से पुलिस ने एक हथगोला, पिस्टल के 13 राउंड, 2 पिस्टल की मैगजीन तथा 2 पिस्टल बरामद की है. इस प्रकार Sopore पुलिस ने सजगता दिखाते हुए, घाटी में एक बड़ी आतंकी वारदात को निष्क्रिय कर दिया. घाटी में सक्रिय आतंकी दल कश्मीर के टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप की रणनीति के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो चुके हैं. आतंकी संगठनों के स्थानीय नेटवर्क की कमर तोड़ने में इस टीएमजी को भारी सफलता हाथ लगी है. एजेंसियों द्वारा आतंकियों के फंडिंग नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए मारे गये छापे भी बहुत प्रभावशाली सिद्ध हुए हैं. इसके अतिरिक्त घाटी में फैले आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए, ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं को भी भारी संख्या में गिरफ्तार किया गया है. घाटी में 1900 से अधिक लोगों को आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने के आरोप में, ओवर ग्राउंड कार्यकर्ताओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है. जम्मू-कश्मीर में एजेंसियों ने वर्ष 2020 तथा 2021 के दौरान आतंकवादियों के लगभग 195 मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया गया, साथ ही आतंकियों के 35 ठिकानों का भी खुलासा हुआ.