रक्षा मंत्री का आह्वान भारत बनाए हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल
| Dec 14, 2021, 18:30 IST
चीन व अन्य देशों से उपजते खतरे के बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानि मंगलवार को देश में हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के विकास पर जोर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का विकास तत्काल शुरू किया जाना चाहिए, ताकि भारत के पास अपने दुश्मनों के खिलाफ न्यूनतम भरोसेमंद प्रतिरोधक क्षमता मौजूद हो. दिल्ली में आयोजित DRDO के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन देशों ने रक्षा क्षेत्र में नए प्रयोग स्थापित किए हैं, उन देशों ने अपने दुश्मनों का बेहतर डट के मुकाबला किया है और इतिहास में एक गहरी छाप छोड़ी है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमें स्वयं को बहुत मजबूत करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रणनीतिक तौर पर तैयार रहना है. राजनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहां रक्षा प्रौद्योगिकी के मामले में देश को अग्रणी बनना चाहिए. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हमें उन प्रौद्योगिकियों को भी प्राप्त करना होगा जो अभी कुछ ही देशों के पास मौजूद हैं.

