देश की राजधानी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आज यानि शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लावारिस बैग की सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधी दस्ता और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. जांच करने पर पुलिस को बैग से IED विस्फोटक पदार्थ मिला. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए NSG और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मीडिया सूत्रों से बातचीत के दौरान दिल्ली पुलिस ने बताया कि गाजीपुर फ्लावर मार्केट के गेट के बाहर विस्फोटक लगाने से पहले इस स्थल की रेकी की गई थी. पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. NSG ने निष्क्रिय किया विस्फोटक
NSG ने IED की मात्रा को देखते हुए इसे निष्क्रिय करने के लिए एक गहरा गड्ढा खोदने की योजना बनाई. जिसके बाद जेसीबी को मौके पर बुलाया गया और गहरा गड्ढा खुदवाकर इस बम निष्क्रिय किया गया. https://twitter.com/ANI/status/1481905147978874891?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1481906482220515330%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-ghazipur-flower-market-unattended-bag-found-bomb-disposal-squad-and-fire-engines-on-spot
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मीडिया सूत्रों को जानकारी दी है कि, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि स्पेशल सेल मामले की जांच कर रही है और एक्सप्लोसिल एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. NSG ने बम निष्क्रिय करने के बाद जानकारी दी है कि टीम ने गाजीपुर फूल मंडी से बरामद IED को टीम ने निष्क्रिय कर दिया है. IED के सैंपल जुटा लिए गए हैं और टीम इसे बनाने में इस्तेमाल किए गए केमिकल कंपोनेंट की पूरी जांच करेगी और रिपोर्ट सौंपेगी. पुलिस विभाग को सुबह 10.30 बजे मिली कॉल
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिस बैग मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तो सबसे पहले सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आते हुए मौके पर पहुंची और बैग के आसपास के एरिया को पहले खाली करा दिया. मीडिया सूत्रों के माध्यम से बम को निष्क्रिय करने का जो वीडियो सामने आया है उससे यह साफ जाहिर होता है कि विस्फोटक कितनी भारी मात्रा में था.