BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश के कई बड़े नेता आए महामारी की चपेट में,
Jan 11, 2022, 10:15 IST
|
देश में वैश्विक कोरोना महामारी के प्रसार में लगातार वृद्धि हो रही है. BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े नेताओं को महामारी के संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है. इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी शामिल हैं. ये सभी नेता महामारी के हल्के लक्षणों के साथ संक्रमित आए हैं. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया है कि, प्रारंभिक लक्षण स्पष्ट होने के बाद ही उन्होंने अपनी कोविड19 जांच कराई थी. इस जांच के दौरान वह संक्रमित पाए. उन्होंने आगे बताया है कि, चिकित्सकों के परामर्श अनुसार अभी वे आइसोलेट हैं तथा उनका स्वास्थ्य सामान्य है. वहीं, ट्वीट के माध्यम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, सामान्य लक्षणों के साथ आज वह कोविड संक्रमित आए हैं. अभी वह होम क्वारंटाइन में हैं. उन्होंने संपर्क में रहने वाले सभी लोगों से कोविड19 की जांच कराने का अनुरोध किया. आपको बता दें कि, इससे पहले स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार तथा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी वैश्विक महामारी के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसके अतिरिक्त, सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोविड19 का एंटीजन टेस्ट करवाया था. नीतीश कुमार के इस परीक्षण का परिणाम नकारात्मक आया था. इस जांच के साथ ही उन्होंने आर टी पी सी आर जांच भी कराई थी. इस जांच में उनके कोविड संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अब चिकित्सकों की सलाह अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है. इसके अतिरिक्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज एस बोम्मई भी कोविड19 की जांच के दौरान संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने स्वयं को आइसोलेट करते हुए, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध किया है.