home page

आज से खुल गया कल्याण ज्वैलर्स का IPO, लगा सकते हैं पैसे

 | 
आज से खुल गया कल्याण ज्वैलर्स का IPO, लगा सकते हैं पैसे
आज निवेशकों के पास आईपीओ मार्केट में निवेश के लिए एक और बेहतर विकल्प है. आज यानी 16 मार्च को कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कल्याण ज्वैलर्स कंपनी ने 1175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. जानकारी के लिए बता दें, कि आईपीओ के लिए  कल्याण ज्वैलर्स ने प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया है. गौरतलब है, कि कल्याण का ये आईपीओ 16 मार्च को ओपन होगा और 18 मार्च को बंद होगा. ध्यातव्य है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब शेयर बाजार में कोई ज्वेलरी कंपनी लिस्ट होने वाली है.  https://twitter.com/IIFLMarkets/status/1371038612758749184

800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू

कंपनी की योजना पहले इश्यू के जरिए 1750 करोड़ रुपए जुटाने की थी. लेकिन बाजार की हालात देखकर कंपनी ने अपना इरादा बदल दिया. अब  कल्याण ज्वैलर्स कंपनी ने इसे कम करके 1175 करोड़ रुपये कर दिया है. ध्यातव्य है, कि कल्याण ज्वैलर्स आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. 

लॉट साइज

कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ कम से कम 172 शेयरों का है. यानी इच्छुक व्यक्ति को कम से कम 172 शेयरों के लिए निवेश करना जरूरी है. गौरतलब है, कि अपर प्राइस बैंड 87 रुपये के लिहाज से एक निवेशक को कम से कम 14,964 रुपये का निवेश करना होगा. किसी भी निवेशक के द्वारा अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. इसकी कुल वैल्यू 1,94,532 रुपये होगी. जानकारी के लिए बता दें, कि 23 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 26 मार्च को कंपनी की बाजार में लिस्टिंग हो सकती है.

फंड का कहां होगा इस्तेमाल

गौरतलब है कि इश्यू से जुटाए फंड का इस्तेमाल कंपनी अगले दो साल तक अपने कामकाज में करेगी. कल्याण ज्वेलर्स के पास 30 जून 2020 तक देश के 21 राज्यों में 107 शोरूम थे. इसके अलावा विदेशों में भी करीब कंपनी के 30 शोरूम मौजूद हैं.