आज से खुल गया कल्याण ज्वैलर्स का IPO, लगा सकते हैं पैसे
| Mar 16, 2021, 12:24 IST
आज निवेशकों के पास आईपीओ मार्केट में निवेश के लिए एक और बेहतर विकल्प है. आज यानी 16 मार्च को कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कल्याण ज्वैलर्स कंपनी ने 1175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. जानकारी के लिए बता दें, कि आईपीओ के लिए कल्याण ज्वैलर्स ने प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया है. गौरतलब है, कि कल्याण का ये आईपीओ 16 मार्च को ओपन होगा और 18 मार्च को बंद होगा. ध्यातव्य है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब शेयर बाजार में कोई ज्वेलरी कंपनी लिस्ट होने वाली है. https://twitter.com/IIFLMarkets/status/1371038612758749184

