आज रात से महंगा हो जाएगा, ऐमज़ान प्राइम का सब्सक्रिप्शन
| Dec 13, 2021, 18:55 IST
ऐमज़ान ने भारतीय कस्टमर्स को करारा झटका दिया है. कंपनी ने अपने ऐमज़ान प्राइम सब्सक्रिप्शन को 50% तक महंगा कर दिया है. गौरतलब है कि कल यानि 14 दिसंबर से एक साल के लिए ऐमज़ान प्राइम का सब्सक्रिप्शन आपको 1,499 रुपये देने होंगे. ऐमज़ान के मुताबिक कंपनी ने मंथली और सालाना दोनों ही प्लान बेहद महंगे कर दिए हैं. पहले एक साल तक के लिए ऐमज़ान प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 999 रुपये देने होते थे, लेकिन अब कल यानी 14 दिसंबर से यह प्लान 1,499 रुपये हो जाएंगे. जानकारी के लिए बता दूं कि ऐमज़ान ने मंथली और क्वॉटरली प्लान भी महंगे कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि पहले एक माह के सब्सक्रिप्शन के लिए 129 रुपये अदा करने होते थे, लेकिन अब 1 महीने के प्लान के लिए आपको 179 रुपये देने होंगे. जबकि Quarterly Planके लिए 329 रुपये देने होते थे जिसे बढ़ा कर अब 459 रुपये कर दिया गया है. ऐमज़ान के मुताबिक कंपनी बेहतर सर्विस देने के लिए अपने प्लान की कीमते बढ़ा रही है. जानकारी के लिए बताते चलू कीमत बढ़ने के बाद भी हालांकि आपको कोई एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं मिलेंगे. मौजूदा फीचर्स जो ऐमज़ान प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ मिलते हैं वो ही चलते रहेंगे. ऐमज़ान के अनुसार जिन यूजर्स को पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन लेना है या इसे रिन्यू करना है तो आज दिनांक 13 दिसंबर रात 11.59 बजे से पहले ही ये काम करना होगा. ये बात जान लीजिए 14 दिसंबर से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो जाएंगी और फिर जाहिर है आपके पास पुरानी कीमतों पर प्लान लेने का मौका नहीं होगा. ऐमज़ान प्राइम सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इस सर्विस के अंदर कस्टमर्स को प्राइम वीडियो और ऐमेजॉन म्यूजिक की भी सब्सक्रिप्शन साथ में मिलती है. इसके अलावा ऐमेजॉन प्राइम के तहत वन डे या टू डे डिलिवरी का शानदार ऑप्शन भी मिलता है.

