आगामी 15 और 16 जनवरी को होगा, एक्स्ट्रामार्क्स के पहले फेस्टिवल एक्स्ट्रामार्क्स वीकेंडर का आयोजन
Jan 14, 2022, 14:37 IST
|
भारत में एड-टेक की सबसे भरोसेमंद दिग्गज कंपनी एक्स्ट्रामार्क्स आगामी 15 और 16 जनवरी 2022 को (दोपहर 12 से शाम 4 बजे) पहली बार दो दिन का एक लर्निंग और रिक्रियेशनल फेस्टिवल ‘एक्स्ट्रामार्क्स वीकेंडर’ आयोजित करने के लिये तैयार है. पढ़ाई के आनंद को फिर से खोजने पर लक्षित इस फेस्टिवल में पढ़ाई और शिक्षा, ग्रुप काउंसलिंग सेशंस के लिये समर्पित ज़ोन्स और एक्स्ट्रामार्क्स का एक लाइव क्लासरूम, वर्कशॉप्स और टॉक्स तथा कई इंटरैक्टिव गेम्स, मनोरंजन और एक लाइफस्टाइल पॉप-अप मार्केट होंगे. गौरतलब है कि इस फेस्टिवल को और भी खास बनाएगा इसका इवेंट लाइन-अप, जिसमें नेहा धूपिया, सोहा अली खान, ताहिरा कश्यप खुराना और मिथाली राज, आदि जैसे एक्टर्स, लेखकों और खिलाड़ियों समेत भारत की कुछ प्रेरक शख्सियतें एक साथ आएंगी. यह सभी लोग पेरेंटिंग, अपने पैशन को फॉलो करना, बच्चों का सशक्तिकरण, मानसिक स्वास्थ्य, आदि जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा करेंगे. इस इवेंट के बारे में मीडिया सूत्रों से बातचीत के दरमियान अभिनेत्री, मॉडल और परोपकारी नेहा धूपिया ने कहा, “मुझे सचमुच एक्स्ट्रामार्क्स वीकेंडर का इंतजार है, जो कि बच्चों और उनके पेरेंट्स के लिये सही समय पर हो रही और बहुत जरूरी पहल है. जब एक्स्ट्रामार्क्स की टीम ने इस इवेंट में भाग लेने के लिये और इस पर बात करने के लिये मुझसे संपर्क किया कि मैं अपने काम और पेरेंटिंग लाइफ को कैसे बैलेंस करती हूँ, तब मुझे उनका आइडिया तुरंत पसंद आ गया. मेरा मानना है कि ज्यादातर कामकाजी पेरेंट्स को यह समस्या होती है. उम्मीद है कि मेरे विचार और अनुभव उनकी जिन्दगी और पेरेंटिंग के सफर को बेहतर बनाएंगे.” ‘एक्स्ट्रामार्क्स वीकेंडर’ सभी के लिये खुला है. भाग लेने के इच्छुक लोग एक खास रजिस्टर-ओन्ली प्लेटफॉर्म के माध्यम से जॉइन कर सकते हैं, जिसके लिये उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करना होगा या ऑफिशियल वेबसाइट www.extramarks.com को विजिट करना होगा.