तालाब से निकाली गयी कार में मिला युवक का शव
उत्तर 24 परगना, 04 सितंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में तालाब से बरामद कार से युवक का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक, मृत युवक का नाम बिकास साव (41) था। वह कोलकाता के श्यामपुकुर थाना इलाके का निवासी था। युवक ऐप कैब कंपनी के लिए किराये की कार चलाता था। वह पिछले सोमवार से लापता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पानीहाटी नगर पालिका अंतर्गत सुनीता बनर्जी रोड, वार्ड नंबर 28 के निवासियों को एक स्थानीय तालाब में एक कार पड़ी हुई दिखी। इसकी जानकारी घोला थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। खोजबीन के दौरान एक युवक का शव बरामद किया गया।
पुलिस ने कार बरामद कर जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।युवक की कार पानीहाटी में तालाब में कैसे पहुंची, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय