home page

संविधान सभा की पहली बैठक की 79वीं वर्षगांठ पर टीएमसी महिला विंग की रैली

 | 
संविधान सभा की पहली बैठक की 79वीं वर्षगांठ पर टीएमसी महिला विंग की रैली


कोलकाता, 09 दिसंबर (हि.स.)। संविधान सभा की पहली बैठक की 79वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को तृणमूल महिला कांग्रेस ने केंद्रीय कोलकाता में रैली निकाली। रैली का नेतृत्व राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और कैबिनेट मंत्री शशि पांजा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स से हुई और जुलूस धर्मतला की ओर बढ़ा। केएमसी के पार्षद और मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य भी इसमें शामिल हुए।

नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ली थीं, जिन पर लिखा था कि बंगाल के अधिकारों की रक्षा करनी है और लोगों को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। पूरे कार्यक्रम को राज्य के अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा से जोड़ा गया।

शशि पांजा ने कहा कि यह रैली लोगों को याद दिलाने के लिए है कि संविधान सभा की पहली बैठक 09 दिसंबर, 1946 को हुई थी। उन्होंने कहा कि संविधान देश की सुरक्षा कवच है। पांजा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल के विकास कार्यों में बाधा डाल रही है और राज्य के देय धन को रोक रही है।

नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर संभव तरीके से बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि एसआईआर और अत्यधिक दस्तावेजाें की मांग जैसे तरीकों से आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सहकारी संघवाद को कमजोर कर रही है और केवल किसी भी तरह सत्ता हासिल करने में दिलचस्पी रखती है।

रैली में मौजूद नेताओं ने दोहराया कि बंगाल के अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। -------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर