home page

दांतन में पराली जलाने से लगी आग, बड़ी मात्रा में धान जलकर नष्ट

 | 
दांतन में पराली जलाने से लगी आग, बड़ी मात्रा में धान जलकर नष्ट


पश्चिम मेदिनीपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। प्रशासन की बार-बार चेतावनियों के बावजूद पोराली जलाने की प्रवृत्ति थम नहीं रही है। दांतन दो ब्लॉक के साउरी पंचायत के लालपुर क्षेत्र में पोराली से लगी आग ने एक किसान की साल भर की मेहनत को पलभर में राख में बदल दिया। आग की चपेट में आकर पन्द्रह बोरे धान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये।

स्थानीय निवासी परिमल पयडा ने बताया कि खेत में ही धान झाडकर बोरो में भरकर रखा था। इसी बीच किसी ने आसपास पराली में आग लगा दी। हवा के साथ उठी लपटें खेत तक पहुंच गयीं और पूरी फसल को जला डाला। रविवार सुबह जब परिवार ने यह दृश्य देखा तो सभी की आंखें नम हो गयीं। घरवालों का कहना है कि साल भर की मेहनत जलकर खाक हो गयी, जिससे पूरा परिवार आहत और बेहद दुखी है।

प्रशासन की ओर से पराली जलाने पर प्रतिबंध और लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद यह प्रवृत्ति कम नहीं हो रही है। पर्यावरण प्रदूषण और सरकारी निर्देशों की अनदेखी करते हुए ऐसे मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी दांतन दो ब्लॉक के साबडा ग्राम पंचायत के बागगेडिया क्षेत्र में पोराली से उठी आग ने कई बीघा खेत की फसल को नुकसान पहुंचाया था, जिसे मेहनत कर पुलिस प्रशासन ने बुझाया था। इसी क्रम में गुरुवार को फिर ऐसी घटना सामने आयी है।

प्रशासन का कहना है कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, फिर भी ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता