एनजेसीएस की बैठक बेनतीजा समाप्त, सीएलसी को भेजे जाएंगे मिनिट्स
बर्नपुर, 09 दिसंबर (हि. स.)।
नेशनल जॉइंट कमेटी फॉर स्टील (एनजेसीएस) की मंगलवार को हुयी महत्वपूर्ण बैठक में किसी भी ठोस परिणाम के बिना समाप्त हो गयी। कर्मचारियों की उम्मीद के विपरीत आर्थिक मुद्दे पर कोई रुख बदला और ना ही एचआरए या इंक्रीमेंट से जुड़ी मुद्दों पर कोई सकारात्मक बात कही।
बैठक की शुरुआत से ही उम्मीद थी कि पिछली कई बैठकों की तुलना में इस बार कोई उसे निर्णय निकल सकता है। लेकिन प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया कि वह अफॉर्डेबिलिटी क्लाउड से बाहर जाकर कोई प्रतिबद्धता नहीं दे सकते। उन्होंने यह भी कहा कि सीएलसी (केंद्रीय श्रम आयुक्त) के निर्देशानुसार बैठक की गयी। लेकिन किसी भी आर्थिक मुद्दे पर रियायत देना फिलहाल संभव नहीं है।
यूनियन की ओर से बार-बार उठाए जाने के बावजूद प्रबंधन ने प्रत्येक वृद्धि एवं 28 प्रतिशत पर्कस जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने से ही परहेज किया। यूनियन नेताओं के मुताबिक प्रबंधन का रुख अत्यंत निराशाजनक रहा और उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को अनदेखी की। बैठक के अंत में प्रबंधन ने कहा कि वह बैठक का विस्तृत मिनट तैयार कर सीएलसी को भेजेंगे। इसके बाद अगली कार्रवाई सीएलसी के निर्देश पर निर्भर करेगी।
यूनियनों का मानना है कि प्रबंधन कोई वास्तविक समाधान देने के मूड में नहीं है। लगातार बैठकों के बावजूद किसी भी मुद्दे पर कोई सकारात्मक प्रस्ताव नहीं मिलने से कर्मचारियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। कुछ यूनियन प्रतिनिधियों ने यह भी संकेत दिया कि अगर मैनेजमेंट इसी तरह से टालमटोल करता रहा, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अब सभी की निगाहें सीएलसी की कार्रवाई पर टिकी है। इस एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में इंटक से हरजीत सिंह, एटक से विद्यासागर गिरी, सीटू से विश्वरूप बनर्जी एसएमएस से राजेंद्र सिंह बीएमसी से डी के पांडे प्रबंधन ने से इडी पवन कुमार, ईडी (फाइनेंस) प्रवीण निगम इडी एचार राजीव पांडे उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

