पूर्वी कमान का विजय दिवस-2025 समारोह का शुभारंभ, 1971 के योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता, 07 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने विजय दुर्ग में विजय दिवस-2025 के लिए कर्टेन रेजर आयोजित किया। इससे 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में भारत की जीत को समर्पित कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हो गई। समारोह में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, साहस और दृढ़ संकल्प को याद किया गया, जिसने इस निर्णायक जीत को संभव बनाया।
मुख्यालय पूर्वी कमान के मेजर जनरल वांगूरु रघु ने कार्यक्रम में 1971 के युद्ध की विरासत पर बात की। उन्होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी, नि:स्वार्थ सेवा और सर्वोच्च बलिदानों को याद करते हुए कहा कि इस जीत ने देश की आधुनिक सैन्य सोच को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। कर्टेन रेजर में उन वीर सैनिकों और उनके परिवारों को भी श्रद्धांजलि दी गई, जिनकी समर्पण भावना ने इस जीत को संभव बनाया।
कार्यक्रम के दौरान आगामी विजय दिवस 2025 के लिए कई स्मारक आयोजनों की घोषणा की गई। 07 दिसम्बर, 2025 को विजय रैली बाइक राइड और मीडिया इंटरैक्शन विजय स्मारक विजय दुर्ग में आयोजित हुआ। इसी क्रम में 15 दिसम्बर को सैन्य टैटू का आयोजन मंगल पांडे प्रशिक्षण क्षेत्र में होगा। 16 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा विजय स्मारक पर पुष्पांजलि और समूह फोटो का कार्यक्रम रखा गया है।
रविवार काे आयाेजित कार्यक्रम में उत्सव का मुख्य आकर्षण विजय रैली रही, जो उत्तर पूर्वी राज्यों में 1350 से अधिक किलोमीटर की बाइक यात्रा थी। इसमें दिमापुर, तेजपुर, शिलांग, गुवाहाटी, बिन्नागुड़ी, सु्कना, हिली, सिलीगुड़ी, मालदा, नबग्राम और कोलकाता शामिल रहे। यात्रा का क्रम एक दिसम्बर को गुवाहाटी से शुरू होकर 07 दिसम्बर को कोलकाता में अंतिम चरण तक पहुंचा। रास्ते में सवारों ने अल्बर्ट एक्का युद्ध स्मारक, अगरतला, करिमगंज मोनोलिथ्स, किलापाड़ा युद्ध स्मारक, बोगरा युद्ध स्मारक और हिली युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
पूरा आयोजन न सिर्फ 1971 की महान जीत की याद दिलाता है बल्कि भारतीय सैनिकों की हिम्मत, बलिदान और एकता की भावना को भी सम्मान देता है। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

