कोयला लदे डंपर में लगी आग, यातायात बाधित
आसनसोल, 09 दिसंबर (हि. स.)। मंगलवार सुबह एक भीषण अग्निकांड में कोयला लदे एक डंपर का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 60) स्थित धसल मोड़ के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी है। जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डंपर तपसी रेलवे साइडिंग से कोयला लेकर जामुड़िया स्थित एक लौह इस्पात कारखाने की ओर जा रहा था। एनएच 60 पर धसल मोड़ के नजदीक पहुंचते ही, गाड़ी के सामने के चक्के की स्प्रिंग टूट गई और शॉर्ट-सर्किट के कारण डंपर के केबिन में आग लग गई। देखते ही देखते डंपर का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। हालांकि, गाड़ी चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने घटना को देख जामुड़िया थाना अन्तर्गत केन्दा चौकी पुलिस को सूचित किया। केन्दा चौकी के आईसी लक्ष्मीकांत दास तुरंत मौके पर पहुंचे और रानीगंज दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना पाकर दमकल की एक इंजन तेज़ी से घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकलकर्मियों के त्वरित कार्रवाई से डंपर में लदे विशाल कोयले के ढेर को आग लगने से बचा लिया गया। पुलिस ने जल्द ही स्थिति को संभाला और यातायात को सामान्य किया।
बताया गया है कि यह डंपर आसनसोल के किसी मिस्टर’ नामक व्यक्ति का था। पुलिस और दमकल विभाग अब यह जांच कर रहे हैं कि आग लगने की वजह क्या थी। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma

