बीरभूम में महिला से दुष्कर्म, आरोपित पूर्व सिविक वॉलंटियर गिरफ्तार
बीरभूम, 5 नवंबर (हि.स.)। बीरभूम जिले के पाईकर इलाके में मंगलवार देर रात एक महिला से दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि एक युवक ने गले पर चाकू रखकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, मंगलवार रात महिला अपने घर में अकेली थी, तभी सबीर हुसैन नामक युवक घर में घुस आया। उसने गले पर चाकू रखकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था, तभी महिला के चिल्लाने पर उसका बेटा मौके पर पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित को रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पाईकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित सबीर हुसैन को हिरासत में लिया। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सबीर पहले सिविक वॉलंटियर के पद पर कार्यरत था, लेकिन पूर्व में दर्ज एक अन्य मामले के कारण उसकी नौकरी चली गई थी। फिलहाल आरोपित को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

