चेकिंग में 6 ट्रक सीज, कई से वसूला जुर्माना
फर्रुखाबाद,9 दिसंबर (हि.स.)। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मंगलवार को माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र सुपारी ढोते हुये 1 ट्रक संचालित पाया गया। जिसमें 55.20 लाख रुपये मूल्य की सुपारी लदी थी। एआरटीओ ने दूरभाष पर अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल से इस ट्रक के राज्य कर भुगतान का सत्यापन कराया गया। जिस पर पता चला कि वाहन में लदी सुपारी का जीएसटी जमा नहीं है।
प्रस्तुत किये गये बिल के अनुसार, वाहन में लदा माल दिल्ली से गुवाहटी (असम) जा रहा था। यह सेन्ट्रल जेल से अल्लागंज की ओर जाते हुये एआरटीओ आफिस के पास पकड़ा गया। इस ट्रक को अमित त्यागी सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज कर दिया है। परिवहन विभाग ने इस ट्रक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। राज्य कर विभाग द्वारा 5.52 लाख रुपये का कर/शास्ति सम्भावित है।
इसके अतिरिक्त 5 ट्रकों को 65 हजार रुपये के बकाया कर के अभियोग में सीज किया गया तथा 1 ओवरलोड ट्रक भी सीज किया गया। 2 ट्रक में रिफ्लेक्टिव टेप न लगा होने के अपराध में सीज किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा आज की कार्यवाही में 10 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1.23 लाख रुपये का जुर्माना तथा 65 हजार रुपये टैक्स लगाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

