home page

ग्रामीणों ने रुकवाया घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण, आश्वासन पर माने

 | 
ग्रामीणों ने रुकवाया घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण, आश्वासन पर माने


नैनीताल, 5 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल जनपद के दूरस्थ ओखलकांडा विकासखंड के ल्वाड़ डोबा क्षेत्र में इन दिनों चल रहे डामरीकरण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने घटिया गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए रुकवा दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मौके पर पहुंचे, जहाँ नाराज ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोध करते हुए ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि जब तक सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की जाती, तब तक कार्य नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर पहुंचे तोनिवि के अभियंता और ठेकेदार ने गलती स्वीकार की, जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर लिखित में गुणवत्ता सुधारने और दो वर्ष तक सड़क में कोई खराबी न आने की गारंटी देने पर ही कार्य पुनः आरंभ हो सका।

ग्रामीणों ने इसके बाद भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में सड़क की गुणवत्ता में लापरवाही पाई गई तो वे पुनः कार्य रुकवाने को बाध्य होंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान मीना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदेश आर्या, सरपंच जीवन मटियाली, प्रकाश मटियाली, पूरन लोशाली, त्रिलोक आर्या सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी