दो मासूम भाइयों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 1 सितंबर (हि.स.)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो मासूम भाइयों को रेस्क्यू किया है, जाे परिजनों के डांटने से नाराज होकर हरिद्वार आ गये थे। भूखे प्यासे लावारिस भटक रहे दोनाें बालकों को एएचटीयू टीम ने संरक्षण में लेकर पूछताछ की।
दाेनाें बालकाें ने अपना नाम राजा और यश, पुत्र बबलू, निवासी ग्राम जाटी, जिला सोनीपत, हरियाणा बताया। वे दाेनाें अपने परिजनों से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर हरिद्वार आ गए थे। टीम ने दोनों बच्चों को भोजन कराने के बाद जिला चिकित्सालय ले जाकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद खुला आश्रय गृह ज्वालापुर के सुपुर्द कर दिया। एएचटीयू टीम की एसआई राखी रावत ने बताया कि बालकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला