home page

श्रीगणेश महोत्सव की धूम, तैयारियां जाेराें पर

 | 
श्रीगणेश महोत्सव की धूम, तैयारियां जाेराें पर


हल्द्वानी, 05 सितंबर (हि.स.)। श्रीगणेश महोत्सव को लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर बृहद तैयारियां चल रही हैं। वैश्य महासभा अध्यक्ष रामबाबू जायसवाल ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव सात सितंबर से प्रारंभ होकर 13 सितंबर तक चलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

महामंत्री तनुज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में हर वर्ग की सहभागिता रहेगी। कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना ने बताया कि 12 सितंबर को वृंदावन के प्रसिद्ध भजन गायक जोड़ी पारस माधवी लाडला भजन संध्या से लाेगाें काे भाव-विभाेर करेंगे। गणेश महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रन फाॅर गणेशा, दही हांड़ी फोड़ो, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रन फाॅर गणेशा के संयोजक राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार शहर के विद्यालयों तथा अन्य युवाओं को दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। दही हांड़ी फोड़ो प्रतियोगिता के संयोजक देवेश अग्रवाल ने बताया कि दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता के लिए टीम लगातार संपर्क में है। चित्रकला प्रतियोगिता संयोजक अशोक वाणेय ने बताया कि इस बार चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता