home page

शिव शक्ति सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

 | 
शिव शक्ति सेवा समिति ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल


हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं सदस्यों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सड़कों के किनारे जीवन यापन करने वाले निराश्रितों, साधुओं, रिक्शा चालकों, मजदूरों, भिक्षुकों को कंबल वितरित किए।

समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए समिति ने जरूरतमंद गरीबों को कंबल वितरित करने निर्णय लेते हुए बीती रात्रि सैकड़ों कंबल वितरित किए गए। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी को गरीब जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही समिति की और से गरीब बस्तियों, कालोनियों में भी सेवा अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला