महिला के साथ दुष्कर्म, नेपाली मजदूर पर मुकदमा दर्ज
चम्पावत, 29 अगस्त (हि.स.)। चम्पावत जिले के विकास खंड क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नेपाली मजदूर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। और धारा 164 के अंतगर्त बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक, चम्पावत विकासखंड मुख्यालय से करीब 39 किमी दूर स्थित एक गांव की महिला 27 अगस्त काे अपराह्न के समय जंगल में जानवर चराने गई थी। आरोप है कि घर लौटते वक्त उसे अकेला पाकर पेयजल लाइन डालने के काम में लगे एक नेपाली मजदूर ने दबोच लिया और मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने 28 अगस्त की रात आरोपित शंकर लाल के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित मजदूर नेपाली मूल का बताया गया है। मामले की जांच दरोगा राधिक भंडारी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी