home page

फोटो फीचर सरोवरनगरी नैनीताल  : अलविदा 2024: 

 | 
फोटो फीचर सरोवरनगरी नैनीताल  : अलविदा 2024: 


नैनीताल, 31 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 2024 की आखिरी तिथि 31 दिसंबर का सूरज आज अस्तांचल को चला गया। यह नजारा आज सरोवरनगरी नैनीताल के हनुमानगढ़ी क्षेत्र से बेहद सुंदर नजर आया।

खासकर इसलिये कि आज इस मौसम में पहली बार मैदानी व तराई-भाबर के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से छा रहा कोहरा आज पहाड़ों तक चढ़ आया और यहां बादलों के समुद्र की तरह नजर आया। इस समुद्र में सूर्य के डूबने का नजारा यह कहता भी नजर आया कि कल की सुबह नये वर्ष 2025 में नई ऊर्जा व नई ऊष्मा के साथ लौटेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी