home page

अब दून में बच्चों के लिए बाल पुस्तकालय

 | 
अब दून में बच्चों के लिए बाल पुस्तकालय


देहरादून, 29 अगस्त (हि.स.)। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र (डीएलआरसी) की ओर से अब बाल पुस्तकालय प्रभाग और वाचनालय की शुरुआत की गई है, जो विशेष रूप से बच्चों और किशोरों के लिए है। बच्चों के लिए रंग-बिरंगी कहानियां, ज्ञानवर्धक पुस्तकें और खेलकूद की सामग्री उपलब्ध है।

दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में हिन्दी, अंग्रेजी, कुमाऊंनी, गढ़वाली, गुर्जरी, जौनसारी और अन्य क्षेत्रीय बोलियों सहित विभिन्न भाषाओं में पुस्तकों का एक समृद्ध व विविध संग्रह है। बच्चों को कहानियां व कविताएं दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। खास बात यह है कि पुस्तकालय में टॉम सॉयर जैसी अंग्रेजी क्लासिक्स, एनिड ब्लीटन की रचनाएं और हैरी पॉटर श्रृंखला के साथ-साथ प्रेमचंद, पारो आनंद जैसे प्रसिद्ध लेखकों की ओर से हिन्दी क्लासिक्स और रस्किन बॉन्ड के हिन्दी अनुवादों का एक समृद्ध संग्रह है। सुधा मूर्ति, तूलिका प्रकाशन और दस्तकार की अनोखी किताबें भी पुस्तकालय की अलमारियों में सुसज्जित हैं। बाल पुस्तकालय की दीवारें बच्चों की ओर से बनाई गई चित्रकारी से भरी हुई हैं।

केन्द्र में उत्तराखंड के बाल लेखकों को समर्पित एक विशेष शेल्फ भी विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एक शेल्फ बच्चों की ओर से लिखी गई पुस्तकों को भी समर्पित की गई है। स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेखकों, संगीतकारों, शिक्षकों और बच्चों की एक समिति की ओर से संकलित, पुस्तकों का विविध संग्रह सोच-समझकर चयनित किया गया है। आम तौर पर महीने में दो बार रविवार को, बाल अनुभाग स्थानीय लेखकों की ओर से कहानी सुनाने के सत्र से लेकर संगीत सत्र, फिल्म प्रदर्शन, भाषा सीखने की कार्यशालाएं और क्विज़ जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करेगा।

अगले माह यानी एक सितंबर को, एलायंस फ्रांसेज़ देहरादून के सहयोग से फन इन फ्रेंच कार्यक्रम से बच्चों को भाषा सीखने व रचनात्मकता के मिश्रण से बुनियादी फ्रेंच शब्दों, अभिव्यक्तियों और अभिवादन से परिचित कराया जाएगा। मात्र 100 रुपये की वार्षिक सदस्यता शुल्क और 500 रुपये की धरोहर सुरक्षा जमा राशि के साथ, बच्चे एक समय में दो किताबें इश्यू कर सकते हैं और पढ़ने के लिए वाचनालय का उपयोग कर सकते हैं। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से हम बाल पाठकों को से संबंधित विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए महीने/दो महीने के अंतराल पर आमंत्रण पत्र भेजने का प्रयास किए जाएंगे।

दून पुस्तकालय और शोध केन्द्र एक डिजिटल लाइब्रेरी और बच्चों के एक लघु संग्रहालय के साथ अपनी भागीदारी का भी विस्तार कर रहा है। गतिविधियों में कला और शिल्प,पत्र लेखन और बुकबाइंडिंग के बिंदु शामिल हैं। यह गतिशील और समृद्ध वातावरण आपके बच्चों के लिए अन्वेषण,सीखने और विकसित होने के लिए आदर्श केन्द्र है। सदस्यता के लिए दून पुस्तकालय और शोध केन्द्र लैंसडाउन चौक निकट परेड ग्राउंड, के बाल पुस्तकालय प्रभाग पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार