home page

जमीन धोखाधड़ी का खुलासा: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

 | 


हरिद्वार, 29 अगस्त (हि.स.)। षड्यंत्र के तहत दूसरे की जमीन बेचकर लाखों रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक मंदबुद्धि भूमि स्वामी की जगह एक फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन बेची थी।

जानकारी के मुताबिक 2 अगस्त 2023 को सूरजमुखी उर्फ सारिका, पत्नी दीपक कुमार सिंह, निवासी अम्बेडकर नगर कालोनी, थाना सदर बाजार, जनपद सहारनपुर, उ.प्र. ने चार व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में आराेप था कि आराेपिताें ने ग्राम शिकोहपुर स्थित लगभग नाै बीघा जमीन काे आपराधिक षडयन्त्र के तहत धोखाधडी से किसी और को बेच दिया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित पप्पूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद फर्जी भूमी स्वामी बने लोकेश कुमार और उसके सह अपराधी मंजीत सिंह को आज औद्योगिक क्षेत्र बहादरबाद से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम और पते पप्पूराम निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर, थाना भगवानपुर, मंजीत सिंह, पुत्र चन्दू, निवासी ग्राम सुकरासा, पोस्ट अम्बुवाला, थाना पथरी जिला हरिद्वार, और लोकेश कुमार, पुत्र पदम सैन, निवासी नन्दी फिरोजपुर मुस्त, थाना देहात सहारनपुर उ.प्र. बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला