फिरौती के लिए अपहरण का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार
हरिद्वार, 30 अगस्त (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के फिरौती के लिए अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य आराेपित फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 31 मई को ब्रह्मपुरी निवासी नरेश कुमार का अज्ञात लोगों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। इस संबंध में नरेश कुमार की पत्नी पूनम ने अज्ञात व्यक्तियाें के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए कई टीमाें का गठन किया।
आज जांच के दाैरान, पुलिस ने एक आराेपित काे निरंजनी अखाड़ा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने अपना नाम रामकुमार पुत्र रक्षा राम निवासी ग्राम पुजारी टिबा, थाना धोनीपुर, जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश बताया है। पूछताछ में राजकुमार ने खुलासा किया कि इस अपराध में चार अन्य आरोपित भी शामिल थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर दिया है, जबकि बाकी फरार आराेपिताें की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला