जंगली हाथियों के आंतक से खौफ में लोग
| Dec 7, 2025, 15:09 IST
हरिद्वार, 07 दिसंबर (हि.स.)। जगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात एक बार फिर हाथी बिल्वकेश्वर कॉलोनी में आकर उत्पात मचाया। हाथियों के आए दिन आबादी क्षेत्र में पहुंचने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बिल्वकेश्वर कॉलोनी के पार्क के पास हथी ने घर की दीवार तोड़ दी। हाथी के उत्पात से मकान को काफी नुकसान पहुंचा। कालोनी वासी का कहना है कि विभाग की ओर से हाथियों की रोकथाम के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। किसी दिन यदि कोई जनहानि होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। क्षेत्रवासी आकाश सचदेवा का कहना है कि अगर वन विभाग इसे गंभीरता से नहीं लिया तो बाध्य होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

