राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नववर्ष पर टपकेश्वर मंदिर और गुरुद्वारा साहिब में की पूजा-अर्चना
Jan 1, 2025, 16:25 IST
| देहरादून, 01 जनवरी (हि. स.)। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह ने नववर्ष के अवसर पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।इसके बाद राज्यपाल दिलाराम चौक स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेककर प्रदेश की प्रगति और सभी नागरिकों के मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल जीवन की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार