नियुक्ति को लेकर पुलिस और वन विभाग से स्पष्टीकरण मांगा
देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने स्थानीय निकाय के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान तबादले एवं नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने पर पुलिस एवं वन विभाग से स्पष्टीकरण तलब किया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पुलिस विभाग को 46 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले एवं वन विभाग को 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों नियुक्ति आदेश जारी होने संबंधी समाचार पत्रों में छपी खबरों का स्वतः संज्ञान लिया है। पुलिस एवं वन विभाग दोनों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावी होने के बाद किन परिस्थितियों में जनपदों में निर्वाचन में लगे अधिकारियों का स्थानान्तरण किया गया है। इस संबंध में आयोग के अग्रिम आदेश तक उपरोक्त पदोन्न्त 28 अधिकारियों के अतिरिक्त जनपदों और निर्वाचन में लगे अधिकारियों के स्थानान्तरण के क्रियान्वयन को स्थगित रखें। पदोन्नत 28 अधिकारियों में भी जनपद के थानों के प्रभारियों का स्थानान्तरण क्रियान्वयन रोककर पदोन्नति प्रदान की जाए।
वहीं, 159 वन आरक्षी प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी के संबंध में अग्रिम निर्णय के लिए आख्या तत्काल प्रेषित करने का कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार