home page

कोहरे की वजह से पिकअप से टकराई कार 

 | 
कोहरे की वजह से पिकअप से टकराई कार 


नैनीताल, 08 जनवरी (हि.स.)। नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में पिकअप व कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। अलबत्ता संयोग से दोनों वाहनों में सवार लोग सवार बाल-बाल बच गए। दुर्घटना का कारण सड़क पर फैला घना कोहरा बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुयालबाड़ी निवासी सुरेंद्र राम अपनी पिकअप संख्या यूके-04सीबी-3449 से भवाली की ओर जा रहा था। गेठिया के समीप सड़क में कोहरे पिकअप भवाली की ओर से ज्योलीकोट को आ रही मटियाल निवासी नीरज शर्मा की कार संख्या डीएल9सीए-1194 से टकरा गई। आमने सामने वाहनों की भिड़ंत में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि वाहनों की भिड़ंत में कार क्षतिग्रस्त हुई है। दोनों के बीच समझौता हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी