लंढौरा सीट पर सहयोगियों को समर्थन करेगी भाजपा
Dec 29, 2024, 18:57 IST
| देहरादून, 29 दिसम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व में घोषित लंढोरा नगर पंचायत सीट पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार को समर्थन करेगी।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंडोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नही लड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार