home page

भाजपा उम्मीदवार गजराज बिष्ट ने किया नामांकन

 | 
भाजपा उम्मीदवार गजराज बिष्ट ने किया नामांकन


हल्द्वानी, 30 दिसंबर (हि.स.)। नामांकन की आखिरी दिन लगातार सभी दावेदार अपनी दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं जिसके अंदर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजराज बिष्ट ने अपना नामांकन भरा। गजराज बिष्ट के नामांकन में सांसद अजय भट्ट कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत वर्तमान में डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रताप सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

वहीं गजराज बिष्ट ने कहा कि आज जिस प्रकार से लगातार इंजन की सरकार हल्द्वानी का विकास करती आ रही है आगे भी विकास करती रहेगी। और जिस प्रकार से लगातार भारतीय जनता पार्टी एक साथ खड़ी दिखाई दे रही है कोई भी गुटबाजी आपसी नहीं है इससे साफ होता है कि 23 तारीख को भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और मेयर साहब के द्वारा जो कार्य रुके हुए थे उसको तत्काली पूरा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता