ऋषिकेश में मारपीट की घटना: पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई
देहरादून, 02 सितंबर (हि.स.)। इंदिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी और उनके साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस घटना में घायल योगेश डिमरी को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर ऋषिकेश पुलिस ने योगेश डिमरी और उनके परिचितों से संपर्क कर घटना की जानकारी ली और अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु तहरीर देने के लिए कहा।
वादी संदीप भंडारी, निवासी 14 बीघा, थाना मुनी की रेती, जनपद टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली ऋषिकेश में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सुनील कुमार गंजे ने उनके साथ मारपीट की और बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला किया, जिससे योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आईं। तहरीर के आधार पर सुनील कुमार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र