पृथ्वीराज चौहान चौक पर मूर्ति का सातवां स्थापना दिवस मनाया
हरिद्वार, 29 दिसंबर (हि.स.)। क्षत्रिय महासभा बहादराबाद ने पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने यज्ञ का आयोजन कर उसमें आहुति डाली। महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा पृथ्वीराज चौहान का जीवन हमेशा देश के लिए समर्पित रहा और देश को विधर्मियों से मुक्ति दिलाने के लिए के लिए ही उन्होंने अपना सर्वस्व त्याग दिया। उन्होंने कहा पृथ्वीराज चौहान चौक नाम देकर यहां उनकी भव्य प्रतिमा लगवाने में समाज के सभी लोगों का योगदान है।
डॉ. एचके चौहान ने कहा कि अपने महापुरुषों के प्रति श्रद्धा भाव रखना और उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्मरण करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी से समाज के लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना, वक्फ बोर्ड समाप्त करना, एक देश एक टैक्स, राष्ट्रीय सनातन बोर्ड सहित कई राष्ट्रहित की मांगे उठाई।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी जसवंत चौहान, अरविंद चौहान, बसंत चौहान, एड राजकुमार, मां राजकुमार, योगेश चौहान, वीरप्रताप चौहान आदि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला