राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर पांच स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
Oct 1, 2024, 19:36 IST
| नैनीताल, 01 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राजकीय पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के 46 स्वयंसेवकों ने मंगलवार को रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। इनमें से पांच स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। प्रधानाचार्य एके गौड़ ने सभी स्वयंसेवकों को बीडी पांडेय जिला चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित हुए इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया तथा रक्तदान के महत्त्व को बताया।
रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, संगीता प्रकाश, आकांक्षा, देवेन्द्र एवं राजकीय पॉलीटेक्निक की रंजना रावत, रजनीश भूटानी, राधिका देवी तथा सामाजिक कार्यकत्री डॉ. सरस्वती खेतवाल व मुन्नी तिवारी आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी