home page

पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार

 | 
पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 5 नवंबर (हि.स.)। लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और एक नाजायज चाकू बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, 3 नवंबर की शाम उदित सैनी पुत्र श्रवण कुमार सैनी, निवासी खंडजा कुतुबपुर, जब अकोढा कला मार्ग से गुजर रहे थे, तभी दो अज्ञात युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनका मोबाइल फोन व 1000 रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार व क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने व मैनुअल पुलिसिंग के जरिए सटीक सुराग जुटाए और 4 नवंबर को ग्राम अकोढा कला निवासी दीपक पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटा गया ओपो कंपनी का मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद और एक चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने साथी अमन उर्फ काका पुत्र कर्म सिंह निवासी अकोढा कला के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। चाकू रखने का कारण पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह लोगों को डराने-धमकाने के लिए चाकू अपने पास रखता था।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मोबाइल लूट के मामले में दीपक नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है आरोपी का एक साथी अमन उर्फ काका मामले में फरार चल रहा है जिसकी तलाश जारी है।आरोपियों के विरुद्ध धारा मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला