home page

नाबालिक का किया था अपहरण, आरोपित को नोएडा से दबोच लाई पुलिस, अपहृता बरामद

 | 


हरिद्वार, 30 नवंबर (हि.स.)। नाबालिग के अपहरण के आरोपित को पुलिस ने यूपी के नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना पिरान कलियर में ग्राम पिन्दोल थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहन को आरोपित आकिब द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित आकिब निवासी पिण्दोल थाना बिल्सी बदायूं यूपी को नोएडा से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला