देर से आना-जल्दी जाना अब नहीं चलेगा, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी दफ्तरों में बिना बताए गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों की इस कार्यशैली को लेकर डीएम ने सख्ती दिखाई। काम पर लेट आने व जल्दी जाने वाले सरकारी कर्मियों के लिए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने निर्देश जारी कर कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली मे सुधार लाये जाने के लिए यह जरूरी है कि सभी सरकारी कर्मी अपने दफ्तरों में समय पर पहुंचे और समय पर जाए। ऐसा नबकर्ने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके लिए डीएम ने नामित अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयो में समय-समय पर छापेमारी व आकस्मिक निरीक्षण भी किया व भविष्य में भी छापेमारी का यह क्रम जारी रहेगा। क्योंकि पूर्व में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अधिकारी कार्यालय से नदारद मिले किस पर कार्यवाही करते हुए उनका वेतन रोकने के भी डीएम ने निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी जरूरी कारण से यह आवश्यक है कि किसी सरकारी कर्मी को समय पूर्व जाना है तो वह इसके लिए प्रार्थना पत्र देकर अपने अधिकारी को अवगत कराए। इस तरह के दिशा निर्देशों का जिलाधिकारी की ओर से कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला