चलता ट्रक बना आग का गोला, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। गन्ने की खोई लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर शुगर मिल से एक ट्रक आज सुबह रूड़की की ओर गन्ने की खोई लेकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक के केविन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया।
ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही लक्सर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर ट्रक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया एवं आग को डीजल टैंक की और बढ़ने से रोक लिया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
दमकल की टीम के प्रयास के कारण आग को ट्रक के पिछले हिस्से के टायरों को जलने से बचा लिया गया। आग लगने के कारण मार्ग पर वाहनों की भी लम्बी कतारें लग गई। जिस कारण से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
आग से ट्रक का केविन आदि जल गए। अन्य कोई जनहानि नहीं हुइ। ट्रक स्वामी नूरअहमद निवासी सहारनपुर ने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला