home page

गौकशी करते तीन दबोचे, एक फरार, गौमांस बरामद

 | 


हरिद्वार, 3 जनवरी (हि.स.)। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए जनपद की भगवानपुर पुलिस ने छापा मारकर खेतों में गौकशी करते तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपित मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपितों के पास से गौमांस, गौकशी के उपकरण आदि बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर पुलिस को मुखबिर से क्षेत्र के ग्राम खेलडी के पीछे खेतों में गौकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर गौकशी करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मौके का फायदा उठाकर एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपितों के पास से गौ मांस, गौकशी के उपकरण आदि बरामद किए। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते आजाद, नाजिम व रहमान निवासीगण ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर हरिद्वार। बताए। जबकि फरार आरोपित का नाम हसीन बताया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला