केमिकल इंजीनियर ने की खुदकुशी
हरिद्वार, 5 नवंबर (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन इलाके में शेयर बाजार में हुए लाखों के भारी नुकसान के चलते कर्ज के बोझ तले दबे एक केमिकल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा, जिसके बाद सुबह उसकी बॉडी घर में मिली। मृतक की पहचान लव कुमार पुत्र सुंदर लाल के रूप में हुई है, जो सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था।
लव कुमार ने कमरे में हीटर पर कोयले रखकर खुदकुशी की। पत्नी को भेजे सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि वह कार्बन डाइऑक्साइड से मरने जा रहा है।जानकारी के अनुसार, शेयर बाजार में भारी नुकसान के चलते लव कुमार का मकान तक बिक चुका था और वह गहरे कर्ज में डूबा था।
दूसरे मृतक को शराब की लत थी, जिसके कारण पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी।सुसाइड नोट में लव कुमार ने अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे थे।
कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
-
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

