home page

कांग्रेस से बगावत कर किया नामांकन

 | 


हरिद्वार, 30 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरेशी ने वार्ड 40 से अपनी पुत्रवधु के लिए टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी की ओर से निवर्तमान पार्षद सोहेल कुरेशी की धर्मपत्नी को टिकट दे दिया गया। जिसके बाद उन्होंने विरोध जताते हुए दल बल के साथ अपनी पुत्रवधु का नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की ओर से कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

नईम कुरेशी ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं और पार्टी से पहली बार अपने परिवार के लिए टिकट मांगा। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और सीट को जीतेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला