home page

एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 | 
एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


हरिद्वार, 3 जनवरी (हि.स.)। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के उद्बोधन सत्र में रूड़की कोर कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित चौहान, अलीपुर के प्रधानाध्यापक प्रवीण कपिल राणा, सरस्वती विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार मौजूद रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर रोहित चौहान ने सभी स्वयंसेवियों को मतदाता जागरूकता के विषय में बताया कि मतदान का लोकतंत्र में बड़ा महत्व है। सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। अधिक संख्या में मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार धीमान, जयपाल सिंह, नागेंद्र चौहान, मंजू, तनुजा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला