home page

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन : मानदेय और सेवा शर्तों में सुधार की मांग

 | 

हल्द्वानी, 28 अगस्त (हि.स.)। आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पूजा जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार काे बुद्ध पार्क में एकत्र हुए। उन्होंने विभाग पर पोषण ट्रैकर ऐप पर डाटा एंट्री न होने का हवाला देते हुए मानदेय कटौती का आरोप लगाया।

कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगाें में प्रतिदिन 600 के हिसाब से उन्हें 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, सेवानिवृत्ति के समय दस लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 65 वर्ष करने की बात कही। साथ ही, उन्हाेंने कार्यकर्ता पद पर प्रोन्नति और सहायिका को आयु सीमा में छूट, कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी करने, बेहतर गुणवत्ता के फोन उपलब्ध कराने और उन्हें अन्य विभागों के कार्यों में शामिल न करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता